श्री नागेश्वर पार्शवनाथ तीर्थ
मुलनायक भगवान
श्री पार्श्वनाथ भगवान,( श्वे. मंदिर )|
तीर्थ स्थल –
उन्हेल ग़ाव के पास झरने के किनारे (राजस्थान)|
प्राचीनता –
प्रतिमाजी की कलाकृति से प्रतिमा लगभग ११०० वर्षो से पूर्व की होने की अनुमान है | इस प्रतिमा का प्रभु पार्श्वनाथ के जीवित काल में प्रभु के अधिष्ठयाक श्री धर्नेंद्र देव द्वारा निर्मित होने की भी मानयता है| यह प्राचीन मंदिर जीर्ण अवस्था में था ,जिसकी देखभाल एक सन्यासी बाबा वर्षो से कर रहा था ,प्रतिमा हमेशा अपूजित रहती थी |